खेकड़ा, 10 मार्च 2025 (यूटीएन)। अमरोहा में बागपत के दो युवा खिलाडियों ने जनपद के लिए बैंडमिंटन में गोल्ड जीता, इससे जनपद में हर्ष का माहौल है।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जनपद अमरोहा में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बागपत के खेकड़ा ब्लॉक के हर्षित धामा और अमन मलिक ने बैडमिंटन पुरुष डबल्स के सब-जूनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबले में हर्षित और अमन की जोड़ी ने झांसी की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर बागपत का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |