खेकड़ा, 10 मार्च 2025 (यूटीएन)। बागपत की जिला कारागार में जारी श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन पूतना उद्धार, माखन चौर्य लीला और गोवर्धन धारण के प्रसंग सुनाए गये। वहीं मधुर संगीत के साथ भक्तिमय वातावरण में बंदी झूम उठे।
अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य पं शिवाकांत महाराज के सान्निध्य में कैदियों को आध्यात्मिक जीवन की ओर प्रेरित करने का विशेष प्रयास किया जा रहा है। कथाव्यास ने पूतना उद्धार, माखन चौर्य लीला और गोवर्धन धारण के प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया। कहा कि छल, कपट और अधर्म का अंत निश्चित है।
माखन चोरी लीला ,भक्तों के निष्कलुष प्रेम की महत्ता को दर्शाती है, जबकि गोवर्धन धारण प्रसंग से यह सीख मिलती है कि, ईश्वर अपने भक्तों की सदा रक्षा करते हैं। कहा कि श्रीमद्भागवत केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का महामंत्र है, जिसे जीवन में अपनाना आवश्यक है।
जेलर राजेश राय ने बताया कि,आयोजन में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर,अपर जिला जज शिव कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बागपत एनपी सिंह आदि ने भी उपस्थिति दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |