खेकड़ा,09 मार्च 2025 (यूटीएन)। जिला कारागार बागपत में आयोजित भागवत कथा के दौरान संगीतमय भजनों की मधुर धुनों पर बंदी भावविभोर होकर झूम उठे। कथा के प्रवचनों और भजनों ने जेल परिसर को आध्यात्मिक माहौल से भर दिया। भागवत कथा के दौरान संतों और कथावाचकों ने भक्ति, सदाचार व जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के महत्व पर प्रकाश डाला। भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया, और बंदी भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे।
कारागार प्रशासन ने इस पहल को बंदियों के मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए सराहनीय बताया।
जेल अधीक्षक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बंदियों के मनोबल को बढ़ावा मिलता है और उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके पर जेल अधिकारी, कार्मिक व अनेक बंदी उपस्थित रहे, जिन्होंने भजनों का आनंद लिया व आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |