Thursday, March 13, 2025

National

spot_img

गाड़ी रोककर बुजुर्ग को जानलेवा हमले में किया घायल, पंद्रह हजार की नकदी व सोने की चैन लूटी

इनमें से पहचाने गए आधा दर्जन युवाओं को नामजद तथा 2 को अज्ञात बताते हुए दी गई तहरीर में बताया गया कि, डंडों व तमंचों से लैस युवकों ने उनके ताऊ पर मार डालने की नीयत से हमला बोल दिया.

बडौत,08 मार्च 2025 (यूटीएन)। याची गौरव राठी ग्राम गोग‌नौली ने लिखित तहरीर देकर बताया कि, उसके ताऊ ओमपाल राठी पुत्र चौहल सिंह निवासी बडौत पर दो गाडियों में सवार पिस्टल व डंडों से लैस आधा दर्जन से अधिक युवकों द्वारा की गई मारपीट।किया गंभीर रूप से घायल। इस दौरान उनकी गाड़ी में भी तोडफोड की गई तथा गले की चैन व रुपये 15 हजार भी छीन लिए गए।
गांगनौली निवासी गौरव राठी के अनुसार उनके ताऊ अपनी गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे कि इसी दौरान  बिजरौल के समीप एक एमजी हैक्टर यूपी 15 डीडी 1919 तथा एक स्कार्पियो ई यूपी 15 5557 है, में से 7-8 लडके हाथ में डण्डे व पिस्तौल लिए थे। इनमें से पहचाने गए आधा दर्जन युवाओं को नामजद तथा 2 को अज्ञात बताते हुए दी गई तहरीर में बताया गया कि, डंडों व तमंचों से लैस युवकों ने उनके ताऊ पर मार डालने की नीयत से हमला बोल दिया.
जिसमें उसके ताऊ ओमपाल सिंह राठी पुत्र चौहलसिंह को गम्भीर चोटें आई हैं। इस दौरान उनके गले की चैन व उनके 15000 रुपये भी छीन लिये, साथ ही ताऊजी की गाडी को भी बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। बताया गया कि, पुलिस ने घायल ओमपाल सिंह को डाक्टरी परीक्षण व इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

गाड़ी रोककर बुजुर्ग को जानलेवा हमले में किया घायल, पंद्रह हजार की नकदी व सोने की चैन लूटी

इनमें से पहचाने गए आधा दर्जन युवाओं को नामजद तथा 2 को अज्ञात बताते हुए दी गई तहरीर में बताया गया कि, डंडों व तमंचों से लैस युवकों ने उनके ताऊ पर मार डालने की नीयत से हमला बोल दिया.

बडौत,08 मार्च 2025 (यूटीएन)। याची गौरव राठी ग्राम गोग‌नौली ने लिखित तहरीर देकर बताया कि, उसके ताऊ ओमपाल राठी पुत्र चौहल सिंह निवासी बडौत पर दो गाडियों में सवार पिस्टल व डंडों से लैस आधा दर्जन से अधिक युवकों द्वारा की गई मारपीट।किया गंभीर रूप से घायल। इस दौरान उनकी गाड़ी में भी तोडफोड की गई तथा गले की चैन व रुपये 15 हजार भी छीन लिए गए।
गांगनौली निवासी गौरव राठी के अनुसार उनके ताऊ अपनी गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे कि इसी दौरान  बिजरौल के समीप एक एमजी हैक्टर यूपी 15 डीडी 1919 तथा एक स्कार्पियो ई यूपी 15 5557 है, में से 7-8 लडके हाथ में डण्डे व पिस्तौल लिए थे। इनमें से पहचाने गए आधा दर्जन युवाओं को नामजद तथा 2 को अज्ञात बताते हुए दी गई तहरीर में बताया गया कि, डंडों व तमंचों से लैस युवकों ने उनके ताऊ पर मार डालने की नीयत से हमला बोल दिया.
जिसमें उसके ताऊ ओमपाल सिंह राठी पुत्र चौहलसिंह को गम्भीर चोटें आई हैं। इस दौरान उनके गले की चैन व उनके 15000 रुपये भी छीन लिये, साथ ही ताऊजी की गाडी को भी बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। बताया गया कि, पुलिस ने घायल ओमपाल सिंह को डाक्टरी परीक्षण व इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES