Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

श्रीराम इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

श्री राम इंटर कॉलेज पुसार कान्हड में सत्र 2024-2025 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया

दोघट, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। श्री राम इंटर कॉलेज पुसार कान्हड में सत्र 2024-2025 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया, जिसकी घोषणा करते हुए प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।
समारोह पूर्वक आयोजित परिणाम घोषणा के मौके पर कॉलेज डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी ने संस्था की पूर्व वर्षों की उपलब्धियां के बारे में बताया तथा अभिभावकों से अपील की कि, वह अपने बच्चों को सोशल मीडिया व फोन से दूर रखने में सहयोग करें। एडमिन प्रदीप तोमर ने छात्रों व अभिभावकों को खेल एकेडमी के संबंध में जानकारी दी।
वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षा नर्सरी ए में इवांक ने प्रथम, इनाया ने द्वितीय, ध्रुव ने तृतीय स्थान कक्षा नर्सरी बी में अवनी ने प्रथम, वाणी ने द्वितीय, कियाँश ने तृतीय स्थान, एलकेजी ए में अथर्व ने प्रथम, अक्षी ने द्वितीय, शिवी ने तृतीय स्थान, बी में रित्विक ने प्रथम, अर्शील ने द्वितीय, वृद्धि ने तृतीय स्थान, यूकेजी ए में अवनि ने प्रथम, ख्याति ने द्वितीय, वैदिक ने तृतीय स्थान, यूकेजी बी में अभि ने प्रथम, दीप्ति ने द्वितीय,अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा एक में साया ने प्रथम, वृंदा और आरव ने द्वितीय, आशुतोष ने तृतीय, कक्षा दो में परी ने प्रथम, सिया ने द्वितीय तथा अविरल ने तृतीय स्थान, वहीं कक्षा 3 में देवांश पंवार प्रथम, देवांश तोमर द्वितीय, अंश और अरमान तृतीय रहे  कक्षा चार में पीहू प्रथम, मानवी द्वितीय, आरवी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कक्षा पांच में यश ने प्रथम, अक्षत ने द्वितीय, गौरी ने तृतीय स्थान, कक्षा छह में आदित्य ने प्रथम,अवनी ने द्वितीय, अंशिका ने तृतीय स्थान, कक्षा 7 में अवि ने प्रथम,निशु ने द्वितीय, आदि ने तृतीय स्थान पाया। कक्षा 8 में रक्षित ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय, आयुषी ने तृतीय स्थान, कक्षा 9 में लवीश ने प्रथम, देव ने द्वितीय, रिया ने तृतीय स्थान, कक्षा 11 में वंशिका ने प्रथम, अवि ने द्वितीय, रितिका ने तृतीय स्थान के साथ बाजी मारी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

श्रीराम इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

श्री राम इंटर कॉलेज पुसार कान्हड में सत्र 2024-2025 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया

दोघट, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। श्री राम इंटर कॉलेज पुसार कान्हड में सत्र 2024-2025 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया, जिसकी घोषणा करते हुए प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।
समारोह पूर्वक आयोजित परिणाम घोषणा के मौके पर कॉलेज डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी ने संस्था की पूर्व वर्षों की उपलब्धियां के बारे में बताया तथा अभिभावकों से अपील की कि, वह अपने बच्चों को सोशल मीडिया व फोन से दूर रखने में सहयोग करें। एडमिन प्रदीप तोमर ने छात्रों व अभिभावकों को खेल एकेडमी के संबंध में जानकारी दी।
वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षा नर्सरी ए में इवांक ने प्रथम, इनाया ने द्वितीय, ध्रुव ने तृतीय स्थान कक्षा नर्सरी बी में अवनी ने प्रथम, वाणी ने द्वितीय, कियाँश ने तृतीय स्थान, एलकेजी ए में अथर्व ने प्रथम, अक्षी ने द्वितीय, शिवी ने तृतीय स्थान, बी में रित्विक ने प्रथम, अर्शील ने द्वितीय, वृद्धि ने तृतीय स्थान, यूकेजी ए में अवनि ने प्रथम, ख्याति ने द्वितीय, वैदिक ने तृतीय स्थान, यूकेजी बी में अभि ने प्रथम, दीप्ति ने द्वितीय,अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा एक में साया ने प्रथम, वृंदा और आरव ने द्वितीय, आशुतोष ने तृतीय, कक्षा दो में परी ने प्रथम, सिया ने द्वितीय तथा अविरल ने तृतीय स्थान, वहीं कक्षा 3 में देवांश पंवार प्रथम, देवांश तोमर द्वितीय, अंश और अरमान तृतीय रहे  कक्षा चार में पीहू प्रथम, मानवी द्वितीय, आरवी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कक्षा पांच में यश ने प्रथम, अक्षत ने द्वितीय, गौरी ने तृतीय स्थान, कक्षा छह में आदित्य ने प्रथम,अवनी ने द्वितीय, अंशिका ने तृतीय स्थान, कक्षा 7 में अवि ने प्रथम,निशु ने द्वितीय, आदि ने तृतीय स्थान पाया। कक्षा 8 में रक्षित ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय, आयुषी ने तृतीय स्थान, कक्षा 9 में लवीश ने प्रथम, देव ने द्वितीय, रिया ने तृतीय स्थान, कक्षा 11 में वंशिका ने प्रथम, अवि ने द्वितीय, रितिका ने तृतीय स्थान के साथ बाजी मारी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES