Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

उच्च प्राथमिक विद्यालय, इदरीशपुर के दो छात्रों ने एनएमएमएस परीक्षा में हासिल की सफलता

बता दें कि, इस विद्यालय के छात्र विक्रांत व छात्रा पिंकी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में क्रमशः रैंक 14 और 24 प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

बागपत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा यानि एनएमएमएस में बडौत तहसील के इदरीशपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के दो होनहार छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है, जिससे शिक्षकों सहित अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है।
बता दें कि, इस विद्यालय के छात्र विक्रांत व छात्रा पिंकी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में क्रमशः रैंक 14 और 24 प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस उपलब्धि से विद्यालय, गांव और क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय परिवार ने इन मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
वहीं, गांववासियों ने भी इस सफलता पर हर्ष जताया। प्रधानाध्यापक विकास मलिक ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि, यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। इन बच्चों ने यह साबित कर दिया कि, मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि।
वे भी इनसे प्रेरणा लें और अपने सपनों को साकार करें।दूसरी ओर खंड शिक्षा अधिकारीराशिद अनवर सिद्दीकी, विद्यालय के शिक्षको व ग्रामवासियों ने भी बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अक्षय कुमार, हरिओम शर्मा, हेमंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामकुमार व रामबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

उच्च प्राथमिक विद्यालय, इदरीशपुर के दो छात्रों ने एनएमएमएस परीक्षा में हासिल की सफलता

बता दें कि, इस विद्यालय के छात्र विक्रांत व छात्रा पिंकी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में क्रमशः रैंक 14 और 24 प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

बागपत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा यानि एनएमएमएस में बडौत तहसील के इदरीशपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के दो होनहार छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है, जिससे शिक्षकों सहित अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है।
बता दें कि, इस विद्यालय के छात्र विक्रांत व छात्रा पिंकी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में क्रमशः रैंक 14 और 24 प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस उपलब्धि से विद्यालय, गांव और क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय परिवार ने इन मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
वहीं, गांववासियों ने भी इस सफलता पर हर्ष जताया। प्रधानाध्यापक विकास मलिक ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि, यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। इन बच्चों ने यह साबित कर दिया कि, मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि।
वे भी इनसे प्रेरणा लें और अपने सपनों को साकार करें।दूसरी ओर खंड शिक्षा अधिकारीराशिद अनवर सिद्दीकी, विद्यालय के शिक्षको व ग्रामवासियों ने भी बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अक्षय कुमार, हरिओम शर्मा, हेमंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामकुमार व रामबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES