बडौत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। जिले के पूर्ति अधिकारी से वार्ता के बाद किसान मजदूर संगठन ने 4 मार्च को होने वाले धरने और प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। तहसील क्षेत्र के हिलवाडी गांव में किसान मजदूर संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष चौ कालूराम हिलवाडी के प्रतिष्ठान पर हुई।
जिसमें किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने कहा कि, जिला आपूर्ति अधिकारी बागपत पर 4 मार्च को होने वाला धरना प्रदर्शन निरस्त कर दिया गया है। बताया कि, इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी बागपत एवं किसान मजदूर संगठन के नेताओं की वार्तालाप जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर हुई, जिसमें जिला आपूर्ति अधिकारी ने अमीनगर सराय में राशन डीलर की दुकान को निरस्त कर दिया है।
बता दें कि, इस संबंध में किसान मजदूर संगठन के तत्वाधान में अमीनगर सराय कस्बे में पंचायत भी आयोजित की गई थी। पंचायत के फैसले को संज्ञान में लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी ने राशन डीलर की दुकान को निरस्त कर दिया है । इस मौके पर बैठक एवं वार्तालाप में युवा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा् हिलवाडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक जिलाध्यक्ष बागपत कालूराम हिलवाडी आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |