बडौत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर के जनता वैदिक कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई द्वारा आयोजित शिविर के पाँचवे दिन की शुरुआत कालेज के खेल मैदान में स्वयंसेविकाओं द्वारा स्वच्छता हेतु अभियान से की गई, जिसमें उन्होंने प्लास्टिक, पॉलीथिन बैग्स, कपड़े, कांच की बोतल, कागज एवं अन्य चीजों को एकत्रित कर कूड़ेदान मे फेंका।
वहीं व्यायाम शिक्षक डॉ अनंत कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी श्वेता अग्रवाल ने स्वयंसेविकाएं को सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए खुद के लिए कार्यकर्ताओं से तालियां बजवाई। इस अवसर पर डॉ अनंत कुमार ने, हमारे जीवन मे खेल कूद का महत्व, विषय पर बताया और उन्हें महाविद्यालय में 5 मार्च को होने वाली खेल प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
दूसरे सत्र में स्वयंसेविकाएं स्थानीय बस्ती कश्यप चौपाल पहुंचकर महिलाओं के सशक्तिकरण एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर स्लोगन लिखे, जिनका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को इन महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी श्वेता अग्रवाल द्वारा अगले दिन के शिविर की कार्ययोजना पर प्रकाश डालकर एवं स्वयंसेविकाओं को अगले चरण के लिए उत्साहित करके किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मनोज कुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |