बागपत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक, जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने जिला कारागार बागपत का निरीक्षण किया तथा कारागार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने महिला बैरक में निरुद्ध महिला कैदियों, चिकित्सालय एवं पाकशाला (रसोई घर) तथा हाई सिक्योरिटी का भी निरीक्षण किया।
जिला जज व जिलाधिकारी ने महिला बैरक का निरीक्षण के दौरान निरुद्ध महिला कैदियों से खानपान व समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं महिला कैदियों से वार्ता कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने कहा, जिनके पास सरकारी वकील नहीं है, उन्हें सरकारी वकील दिया जाए, इसके लिए प्रार्थना पत्र भिजवाएं। उन्होंने अस्पताल वार्ड के निरीक्षण के दौरान कैदियों से उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित किया कि।
समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें। उन्होंने पाकशाला के निरीक्षण के दौरान मीनू के हिसाब से भोजन बनाया पाया। जिला जज व जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि, कैदियों को भोजन, नाश्ता प्रतिदिन मीनू के अनुसार शुद्धता के साथ दिया जाए इसमें कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।इस अवसर पर अपर जिला जज शिवकुमार व जेल अधीक्षक व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |