Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

बिजली दरों में अनियमितता से परेशान हैं फ्लैट मालिक, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

कस्बे की एनबीसीसी कालोनी में रह रहे फ्लैट मालिकों से बिल्डर वसूल रहे हैं घरेलू दरों की बजाय वाणिज्यिक दरों पर बिजली शुल्क।

खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे की एनबीसीसी कालोनी में रह रहे फ्लैट मालिकों से बिल्डर वसूल रहे हैं घरेलू दरों की बजाय वाणिज्यिक दरों पर बिजली शुल्क। इससे उपभोक्ताओं पर पडे अतिरिक्त व अवैध आर्थिक बोझ से आक्रोश। सम्बन्धित अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी ढाक के तीन पात।
समाधान न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी। सूत्रों ने बताया कि, एनबीसीसी प्रशासन ने हाल ही में फ्लैट मालिकों पर बिजली चार्ज में अचानक बढ़ोतरी कर दी है, जिससे उपभोक्ता वित्तीय संकट में आ गए हैं। उपभोक्ता चन्द्रलोक नेनता, प्रवीन धामा आदि ने बताया कि, यूपी विद्युत आपूर्ति संहिता 2005 के अनुसार, परिसर में बिजली बिना लाभ-हानि के आधार पर दी जानी चाहिए।
लेकिन बिल्डर मनमानी वसूली कर रहे हैं। आरोप है कि, विद्युत विभाग की आपत्तियों और टैरिफ आदेशों की अनदेखी करते हुए बिल्डर पारदर्शिता नहीं बरत रहे हैं। यही कारण है कि, उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में दो दिन पूर्व एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपभोक्ताओं ने समाधान की मांग की। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

बिजली दरों में अनियमितता से परेशान हैं फ्लैट मालिक, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

कस्बे की एनबीसीसी कालोनी में रह रहे फ्लैट मालिकों से बिल्डर वसूल रहे हैं घरेलू दरों की बजाय वाणिज्यिक दरों पर बिजली शुल्क।

खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे की एनबीसीसी कालोनी में रह रहे फ्लैट मालिकों से बिल्डर वसूल रहे हैं घरेलू दरों की बजाय वाणिज्यिक दरों पर बिजली शुल्क। इससे उपभोक्ताओं पर पडे अतिरिक्त व अवैध आर्थिक बोझ से आक्रोश। सम्बन्धित अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी ढाक के तीन पात।
समाधान न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी। सूत्रों ने बताया कि, एनबीसीसी प्रशासन ने हाल ही में फ्लैट मालिकों पर बिजली चार्ज में अचानक बढ़ोतरी कर दी है, जिससे उपभोक्ता वित्तीय संकट में आ गए हैं। उपभोक्ता चन्द्रलोक नेनता, प्रवीन धामा आदि ने बताया कि, यूपी विद्युत आपूर्ति संहिता 2005 के अनुसार, परिसर में बिजली बिना लाभ-हानि के आधार पर दी जानी चाहिए।
लेकिन बिल्डर मनमानी वसूली कर रहे हैं। आरोप है कि, विद्युत विभाग की आपत्तियों और टैरिफ आदेशों की अनदेखी करते हुए बिल्डर पारदर्शिता नहीं बरत रहे हैं। यही कारण है कि, उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में दो दिन पूर्व एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपभोक्ताओं ने समाधान की मांग की। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES