खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा व उल्लास पूर्वक मनाया गया। बड़ी तादाद में आए श्रद्धालुओ ने मन्दिरों मे जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर धर्म लाभ उठाया। बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्वालुओ ने कस्बे और क्षेत्र के सभी मन्दिरो को आस्था के साथ बडे ही मनमोहक ढंग से सजाया गया था। प्रात काल से ही महिला, पुरुष श्रद्वालु मन्दिरों मे पहुंचने शुरू हो गए। हवन यज्ञ के साथ महिला पुरुष श्रद्वालुओ ने मन्दिरो मे जलाभिषेक कर प्रसाद वितरित किया।
दिन भर कस्बे के मौहल्ला औरंगाबाद, चक्रसेनपुर स्थित प्राचीन शिव मन्दिर, शिव मन्दिर अहिरान, सदाशिव शक्ति मन्दिर रेलवे रोड, बाबा काले सिंह मन्दिर, शिव मन्दिर रटौल, बालाजी मन्दिर, शिव शक्ति मंदिर बडागांव रोड़ आदि मे भजन कीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा।वहीं मंदिरों की घंटियां गूंजती रही व श्रद्वालु भगवान शिव की जयजयकार कर झूमते रहे। श्रद्वालुओ ने धार्मिक रीति रिवाज व आस्था के साथ पूजा अर्चना कर धर्मलाभ उठाया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |