खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे में दिल्ली – सहारनपुर नेशनल हाइवे पर बीती रात एक कार को बचाने के चक्कर में एक ट्रक खाई में उतर गया। इस दौरान घायल हुए चालक को उपचार दिलाया गया, जबकि गलत दिशा से आया आरोपी कार चालक फरार हो गया।
सहारनपुर निवासी ट्रक चालक राजेश मंगलवार रात लोनी से सीमेंट लेकर सहारनपुर जा रहा था कि, दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर तहसील के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गया। हादसे में चालक राजेश घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए भेजा और बाद में ट्रक को खाई से बाहर निकाला।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |