खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के कस्बे और एक गांव में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। इस दौरान एक हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पहली घटना कस्बे की है। जहां मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसी ने युवक बबलू की पिटाई कर दी। जब बबलू शिकायत करने पड़ोसी के घर पहुंचा, तो वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। दूसरी घटना बसी गांव की है। जहां एक युवक दिनेश पर पड़ोसी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण दिनेश को अस्पताल ले जाया गया। दोनों घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बबलू से मारपीट करने वाले ताहिर को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |