बडौत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज थाना बड़ौत का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर,अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर एवं जीडी रजिस्टर की जांच की तथा सभी रिकार्ड व्यवस्थित तरीके से मिला। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान हवालात में बंद कैदियों से भी बातचीत कर उनकी स्थिति एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।उन्होंने थाना परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, शिकायतकर्ता की समस्या को गंभीरता से सुना जाए और प्रथम सूचना रिपोर्ट को ऑनलाइन दर्ज किया जाए व रिकॉर्ड को व्यवस्थित तरीके से रखा जाए किसी को भी थाने में आने पर कोई समस्या न हो।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |