Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

दस मार्च को मनाया जाएगा सीआईएसएफ का स्थापना दिवस रिहंद इकाई में भी तैयारी शुरू

बीजपुर,सोनभद्र,06 मार्च 2025 (यूटीएन)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई आरएचएसटीपीपी रिहंद ने अपने स्थापना दिवस का शुभारंभ साइबर सतर्कता अभियान से कर दिया।आगामी सोमवार को सीआईएसएफ अपना 56वा स्थापना दिवस को सप्ताह भर के कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ मनाएगा जो कि 3 मार्च, 2025 से शुरू होकर सप्ताह की गतिविधियों में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का उद्धघाटन समारोह, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताए, सूचनात्मक बैनरों का प्रदर्शन, खेल प्रतियोगिताए, आदि शामिल हैं। कार्यक्रम का समापन 10 मार्च सोमवार को परेड के साथ होगा, जो सीआईएसएफ इकाई आरएचएसटीपीपी रिहंद परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

सीआईएसएफ अपने 56वें स्थापना दिवस को एक नई पहल के साथ मनाने जा रहा है सुरक्षित तट, समृद्ध भारत यह एक अनूठी साइकिल रैली होगी, जो भारत की मुख्य भूमि तटरेखा को पार करते हुए 6375 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। 25 दिनों तक दो साइकिल दल भारत की तटीय सड़कों पर यात्रा करने के बाद दोनों दल 31 मार्च, 2025 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित प्रतीकात्मक विवेकानंद रॉक मेमोरियल में एकत्रित होंगे। भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री 7 मार्च, 2025 को इस उल्लेखनीय साइकिल रैली को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

सोनभद्र, संवाददाता-(मुजाहिद आलम)।

International

spot_img

दस मार्च को मनाया जाएगा सीआईएसएफ का स्थापना दिवस रिहंद इकाई में भी तैयारी शुरू

बीजपुर,सोनभद्र,06 मार्च 2025 (यूटीएन)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई आरएचएसटीपीपी रिहंद ने अपने स्थापना दिवस का शुभारंभ साइबर सतर्कता अभियान से कर दिया।आगामी सोमवार को सीआईएसएफ अपना 56वा स्थापना दिवस को सप्ताह भर के कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ मनाएगा जो कि 3 मार्च, 2025 से शुरू होकर सप्ताह की गतिविधियों में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का उद्धघाटन समारोह, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताए, सूचनात्मक बैनरों का प्रदर्शन, खेल प्रतियोगिताए, आदि शामिल हैं। कार्यक्रम का समापन 10 मार्च सोमवार को परेड के साथ होगा, जो सीआईएसएफ इकाई आरएचएसटीपीपी रिहंद परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

सीआईएसएफ अपने 56वें स्थापना दिवस को एक नई पहल के साथ मनाने जा रहा है सुरक्षित तट, समृद्ध भारत यह एक अनूठी साइकिल रैली होगी, जो भारत की मुख्य भूमि तटरेखा को पार करते हुए 6375 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। 25 दिनों तक दो साइकिल दल भारत की तटीय सड़कों पर यात्रा करने के बाद दोनों दल 31 मार्च, 2025 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित प्रतीकात्मक विवेकानंद रॉक मेमोरियल में एकत्रित होंगे। भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री 7 मार्च, 2025 को इस उल्लेखनीय साइकिल रैली को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

सोनभद्र, संवाददाता-(मुजाहिद आलम)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES