पिंजौर, 18 मार्च 2024 (यूटीएन)। रविवार को पिंजौर सेक्टर 30 पवन कुमारी शर्मा महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा अपने निवास पर घर-घर कांग्रेस अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि की तौर पर प्रदीप चौधरी विधायक कालका पहुंचे, उनके साथ सुनील शर्मा चेयरमैन जिला परिषद पंचकुला, जिप सदस्य मंदीप सिंह, राजिंदर सिंह, पार्षद अशवनी चुन्ना, दर्शन सिंह, रवि चौधरी, नरेश मान पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, हर्ष कुमार पूर्व सदस्य शिवालिक विकास बोर्ड हरियाणा, गुरभाग सिंह धमाला, कृष्णा शर्मा पूर्व पार्षद, पूर्व सरपंच हरदेव सिंह, चनन सिंह, मटरू, सचिन शर्मा और चंचल शर्मा आदि समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्र के भारी संख्या में युवाओं ने पवन कुमारी शर्मा के नेतृत्व में विधायक प्रदीप चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा, जिसका विधायक ने स्वागत करते हुए उन्हें कांग्रेस में पूरा मान सम्मान मिलने का वादा किया और कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात हुआ है, चुनाव से पहले करोड़ो युवाओं को नोकरी देने की बात कही गई थी। क्षेत्र में बढ़ते नशे पर सरकार ने कोई सख्त कानून नही बनाया जिससे इस बुरी लत में हमारे युवा लिप्त हो रहे हैं। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही हरियाणा में करीब दो लाख खाली पड़ी सरकारी नोकरियो को भरा जाएगा और नशों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाएगा।