बागपत, 05 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिलाधिकारी
राजकमल यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जनपद होली त्यौहार के दृष्टिगत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह की टीम को गत दिवस बड़ी सफलता मिली | इस दौरान ग्राम धनोरा सिल्वर नगर में मावा,
वनस्पति घी, मिल्क पाउडर के
3 नमूने भरे गये और मौके पर 3 कुंतल मिलावटी मावा नष्ट कराया गया।
काठा बर्फी के नाम से
प्रसिद्ध शुभम् स्वीट्स के यहां भी बर्फी का नमूना लिया गया तथा
बसंत स्वीट्स बड़ौत के यहां से रसगुल्ले का एक नमूना भरा गया | सभी नमूनों को खाद्य सुरक्षा की टीम ने सील करते हुए लैब के लिए भेज दिया है, जबकि लैब की रिपोर्ट आने के बाद उक्त प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की जाएगी । जिलाधिकारी के कड़े निर्देश है कि जनपद में कहीं भी कोई
मिलावटी मिठाई विक्रय नहीं होने दी जाएगी उनके यह भी कड़े निर्देश हैं कि,
मावा सप्लाई करने वाले मास्टरमाइंड के ऊपर पैनी नजर रखी जाए ।