बागपत,05 मार्च 2023 (यूटीएन)। थाना बडौत पुलिस और एसओजी टीम ने ब्लैक मर्डर केस का किया खुलासा | एक बाल अपचारी समेत सात गिरफ्तार | जांच के दौरान नामजद आरोपी मिले निर्दोष | एसपी ने त्वरित कार्यवाही कर हत्या की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार का नकद ईनाम देने की घोषणा की |
बता दें कि, 28 फरवरी की रात को मलकपुर के सर्वेश की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें मृतक के बहनोई और उसके दोस्त को नामजद किया गया था | पुलिस ने हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के दौरान पाया कि, गाँव के ही एक बाल अपचारी को सर्वेश द्वारा मोटर साइकिल चलाने को लेकर डांट दिया था और थप्पड़ भी लगाया था | इस घटना के चार माह बाद बाल अपचारी ने गाँव के ही अन्य 6 के सहयोग से हत्या की घटना को अंजाम दिया |
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्याभियुक्तों से दो तमंचे व उनके कारतूस एक पौनिया बंदूक मय कारतूस , सैंट्रो कार व मोबाइल बरामद किए गए हैं | एसपी नीरज कुमार जादौन ने ब्लैक मर्डर की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार के ईनाम की घोषणा की है |