[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




23वें रक्तदान शिविर के विषय में मंथन किया गया

सामाजिक सेवा के कार्यों में सदैव आगे रहने वाली विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी, कालका -पिंजौर के सदस्यों ने 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार को होने वाले 23वें रक्तदान शिविर के विषय में  मंथन किया गया।

कालका, 12 मार्च 2023 (यूटीएन)। सामाजिक सेवा के कार्यों में सदैव आगे रहने वाली विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी, कालका -पिंजौर के सदस्यों ने 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार को होने वाले 23वें रक्तदान शिविर के विषय में  मंथन किया गया। प्रधान नरेंद्र गुप्ता  की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से इस बार रोहित पुंज, धर्मेन्द्र शर्मा तथा आचार्य सुनील दत्त गौतम को रक्तदान शिविर के संयुक्त रूप से अध्यक्ष बनाया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन गीता भवन हाउसिंग बोर्ड, कालका में किया जाएगा। मीटिंग में भिन्न-भिन्न सदस्यों को भिन्न-भिन्न कार्यों की जिम्मेदारियां बांटी गई  तथा सभी से बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की प्रार्थना की गई। सोसाइटी के ऑर्गेनाइजर पीयूष पुंज द्वारा बताया गया कि।
इस रक्तदान शिविर में सोसाइटी के पैटर्न यथा प्रेरक वक्ता, पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी तथा लेखक * विवेक अत्रेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त हमारी सोसाइटी स्वामी विवेकानंद जी द्वारा स्थापित “रामकृष्ण मिशन एवं मठ”, बेलूर द्वारा संचालित “उत्तर पश्चिमांचल भाव प्रचार परिषद” से मान्यता प्राप्त है। इस बार सोसाइटी उक्त परिषद के अर्धवार्षिक सम्मेलन को 30 अप्रैल 2023 तथा 1 मई 2023 को आयोजित करेगी। इस सम्मेलन में रामकृष्ण मिशन आश्रम एवं मठ से मान्यता प्राप्त अनेक केंद्रों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अवसर पर  सोसायटी के ऑर्गेनाइजर  पीयूष पुंज, वरिष्ठ उप प्रधान  शेर चंद चावला, जरनल सेक्रेटरी डॉ अजय वर्मा, मुख्य खजांची  राजकमल शर्मा, उप प्रधान परमजीत शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, सेक्रेटरी पूजा शर्मा एवम  सदस्य अरुणा कांडा उपस्थित रहे।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें