दोघट, 18 मार्च 2023 (यूटीएन)। बोपरा में होने वाले 19 मार्च के विशाल दंगल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे रालोद विधायक प्रो अजय कुमार | रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह होंगे दंगल के मुख्य अतिथि | दंगल की तैयारियों के संबंध में आयोजन कमेटी के साथ जायज़ा लेते विधायक डॉ अजय कुमार के साथ पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमेंद्र तोमर |
मा सुरेश राणा सुभाष चौधरी, पहलवान ख़लीफ़ा, शौक़त पहलवान आनन्द छिल्लर जाहूल प्रधान नन्हे प्रधान रमेश प्रधान आदि ने बताया कि, दंगल में यूपी के ही नहींं आसपास के राज्यों के भी नामी पहलवान अपने दांवपेंच व ताकत का प्रदर्शन करेंगे, वहीं रालोद सुप्रीम युवाओं और खिलाड़ियों के लिए विशेष ध्यान देने और उनका उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहेंगे, यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सौभाग्य की बात है |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |