[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




यादव चौक की पुलिया बनी कस्बासियों का सिरदर्द, आए दिन फंसते है वाहन

कस्बे में यादव चौक की क्षतिग्रस्त पुलिया बनी लोगों का सिरदर्द ।

खेकड़ा, 05 मई 2023 (यूटीएन)। कस्बे में यादव चौक की क्षतिग्रस्त पुलिया बनी लोगों का सिरदर्द। आए दिन फंस रहे हैं वाहन। घंटों लगता है जाम | आवागमन प्रभावित होने से हर कोई परेशान। कस्बे में यादव चौक मुख्य चौराहा है।जिससे एक मार्ग पाठशाला रोड से होता हुआ बसी गांव पहुंच रहा है तथा दूसरा मार्ग खेकड़ा से काठा बंदपुर जा रहा है। बागपत मुख्यालय जाने के लिए भी ये छोटा मार्ग है।
इसके साथ ही कस्बे के सभी मार्ग इस चौराहे से जुड़े हुए हैं। बता दें कि, पिछले काफी दिनों से चौराहे की नाली की पुलिया क्षतिग्रस्त बनी हुई है। आए दिन उसमें वाहन फंस रहे हैं। पिछले सप्ताह तो बच्चों से भरी एक स्कूली बस भी उसमें फंस गई थी। वह पलटने से भी बाल बाल बची थी, यदि पलट जाती, तो बड़ा हादसा हो जाता। वाहनों के फंसने की वजह से पुलिया से पैदल आवागमन भी प्रभावित बना रहता है।
जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। कस्बे के लोग कई बार नगर पालिका प्रशासन से पुलिया की मरम्मत करवाने की मांग कर चुके हैं, फिर भी पुलिया की मरम्मत नहीं कराई जा रही है, जिससे कस्बा वासी आहत बने हुए हैं। वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित का कहना है कि, प्रशासक एडीएम प्रतिपाल सिंह ने इस पुलिया को संज्ञान में ले लिया है, जल्द ही इसका निर्माण करा दिया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें