खेकड़ा, 18 जुलाई 2025 (यूटीएन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित नसबंदी शिविर में कुल पांच महिलाओं के सफल ऑपरेशन किए गए। शिविर का संचालन सीएचसी अधीक्षक डॉ ताहिर के निर्देशन में किया गया।शिविर में सर्जन डॉ पारूल, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ सुमित, आरिफा तबस्सुम, लक्ष्मी देवी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर कार्य किया।
डॉ ताहिर ने बताया कि ,इस दौरान नसबंदी के अलावा महिलाओं को अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की गईं। इनमें दो महिलाओं को इंजेक्शन अंतरा लगाया गया। पांच के नसबंदी आपरेशन किए। जबकि दो महिलाओं को माला एन गोली और दो महिलाओं को गर्भनिरोधक गोली दी गई।
शिविर के माध्यम से महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया और सुरक्षित उपायों की जानकारी भी दी गई। सीएचसी अधीक्षक ने अधिक से अधिक महिलाओं से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक )