खेकड़ा, 12 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने नगरपालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले पाठशाला रोड व डूडाहेड़ा गाँव में हुए बैनामों का सूक्ष्मता से स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बैनामों की भूमि की स्थिति, वैधता व अभिलेखों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
कहा कि, इस संबंध में किसी भी प्रकार की अनियमितता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर कहीं फर्जीवाड़ा मिला, तो संबंधितों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर एआईजी स्टांप शची कुमारी, उपजिलाधिकारी खेकड़ा निकेत वर्मा तथा उप निबंधक विश्वास शर्मा भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने इस दौरान विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर दस्तावेजों का अवलोकन किया और ज़मीनी स्थिति का आकलन किया। साथ ही जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि, शासन की मंशा के अनुसार पारदर्शी और न्यायसंगत तरीके से ही भूमि से जुड़े कार्य संपन्न हों।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |