बिनौली, 12 जुलाई 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र में पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से लूटी हुई बाइक, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है। बता दें कि, 5 जुलाई को, जब गांव वाजिदपुर निवासी जितेंद्र, बिजवाड़ा गांव में इनवर्टर बैटरी लगाने जा रहा था, उसी समय रास्ते में दो युवकों ने उसे रोका और मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।शुक्रवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक लुटेरा किसी बड़ी घटना की योजना बना रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा।
इस दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। बिजवाड़ा गांव के मोहित को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। कोतवाली बागपत के निरीक्षक वीरेंद्र सिंह राणा व सर्विलांस के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि, उसके गांव का एक व्यक्ति नई दिल्ली में दुकान पर नौकरी करता था। दुकानदार की बहन ने अपनी मर्जी से शादी की थी, जिसे उसके पति द्वारा शादी के 02 माह बाद ही छोड़ दिया था। उसकी बहन को छोड़ देने के कारण वह उसके पति की हत्या कराना चाहता था। मेरे ग्राम के व्यक्ति ने मेरी और विपिन उर्फ गोधू की उससे जान पहचान करायी थी और हम दोनों ने उसकी बहन के पति की हत्या करने की 15 लाख रुपये की सुपारी ली थी।
जिसमें से 05 लाख रुपये उसने विपिन उर्फ गोधू व मुझे दे दिये थे । सारे पैसे विपिन उर्फ गोधू के पास रखे थे। उसने बताया कि,कुछ दिन बाद विपिन उर्फ गोधू के गांव के झगडे में जेल चले जाने के कारण मेरे ग्राम के व्यक्ति के चचेरे भाई व उसके मित्र ने नोएडा में उसकी बहन के पति की हत्या कर दी थी। हम दोनों को जो 05 लाख रुपये मिले थे, वह विपिन उर्फ गोधू के पास ही थे, विपिन ने वह पैसे वापस नहीं किए थे व मैंने जब अपना हिस्सा मांगा, तो विपिन मेरा हिस्सा देने में टालमटोल कर रहा था और सारे पैसे अकेला ही हड़पना चाह रहा था। मैंने अपने साथी राहुल पुत्र इकबाल निवासी ग्राम सरूरपुर थाना कोतवाली बागपत के साथ मिलकर दिनांक 07 जुलाई की रात्रि को विपिन जब बागपत से दूध देकर बाइक से अपने गांव लौट रहा था तभी रास्ते में उसको घेरकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |