बागपत,14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। ड्यूटी से छुट्टी पर घर जा रहे सैड़भर निवासी, बीएसएफ के जवान कुलदीप की शनिवार रात हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब दो दोस्त उनको सोनीपत से कार में लेकर आ रहे थे। इसी दौरान डौला-सराय मार्ग पर एक नीलगाय के टकराने पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार में सवार दोनों दोस्त घायल हो गए। घायलों का मेरठ के अस्पताल में उपचार कराया गया है।
सैड़भर गांव के कुलदीप बीएसएफ में जवान थे , वह अमृतसर में तैनात थे। गत दिवस कुलदीप छुट्टी पर घर वापस आ रहे थे। उसे लेने के लिए दोस्त रिंकू निवासी सिंघावली अहीर व कुलदीप निवासी खिंदौड़ा कार लेकर सोनीपत चले गए। गत देर रात जवान को लेकर वापस लौटते समय वह डौला- सराय मार्ग पर पहुंचे, तो कार के सामने एक नीलगाय आ गई, जिसकी टक्कर से कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई।
कार में पीछे बैठे जवान कुलदीप के सिर में चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे का पता चलने पर पुलिस और परिजन वहां पहुंचे।
पुलिस ने घायल रिंकू और कुलदीप का पिलाना सीएचसी में उपचार कराया, लेकिन दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बीएसएफ जवान कुलदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बीएसएफ के जवान कुलदीप दो भाइयों में छोटे थे। उनके बड़े भाई की कई साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं, जिनमें एक बेटी दो वर्ष और दूसरी बेटी चार वर्ष की है। शनिवार रात जवान के छुट्टी पर घर आने की सूचना पर बेटियां इंतजार करने लगीं ,मगर, घर पर उनकी हादसे में मौत होने की खबर ही पहुंचते ही शोक छा गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |