बडौत,08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। विश्वकर्मा जांगिड महासभा युवाओं को नशाखोरी से दूर रखने, पढ लिखकर सुयोग्य बनने तथा बुराइयों से बचकर दहेज रहित विवाह करने की प्रेरणा देने हेतु चलाएगी अभियान। इसके साथ ही युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोगी की भूमिका भी निभाएगी। नगर में अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा जनपद बागपत की एक बैठक रमेश चन्द शर्मा एलम वालो के निवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता मेजर जयपाल व संचालन राकेश कुमार विश्वकर्मा ने किया। बैठक में घर घर जाकर समाज के लोगो की जनगणना करने पर भी विचार किया गया। बच्चों की पढ़ाई पर जोर देने के लिए सभी से आह्वान किया गया।
इस मौके पर विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद राकेश विश्वकर्मा ने कहा कि, हम सब लोगों को एकजुट होकर गांव-गांव में जाकर अपनी युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। आज हमारा समाज विभिन्न कारणों से पिछड़ता जा रहा है, यह सब राजनीति की सोची समझी साजिश है।
उन्होंने युवाओं से ऐसी साजिश को नाकाम करने का आह्वान किया और कहा ,युवा वर्ग आपसी भेदभाव भुलाकर समाज की एकजुटता और समृद्धि हेतु आगे आए, क्योंकि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मंगल सैन सुरेश प्रधान सोमदत राजन जांगिड जयकुमार पवन मास्टर रमेश चन्द देशपाल कवरपाल आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |