बडौत, 03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज सीएचसी एवं ड्रग्स वेयर हाउस, दाहा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी में मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, साफ सफाई व स्वच्छता व्यवस्था, स्टाफ की उपस्थित सहित जरूरी सुविधाओं का भी बारीकी से अवलोकन किया।
साथ ही मरीजों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने ड्रग्स वेयरहाउस, दाहा का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मेडिकल सप्लाई की स्थिति, दवाओं के भंडारण, गुणवत्ता नियंत्रण और वितरण प्रणाली का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी दवाओं का उचित रखरखाव सुनिश्चित करें और जरूरतमंद मरीजों को समय पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि, रोगियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में कोई लापरवाही न हो।
साथ ही, सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता और मरम्मत की स्थिति पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।स्पष्ट किया कि, स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी इसी प्रकार के निरीक्षण किए जाएंगे। इस अवसर पर एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह , सीडीओ डॉ तीरथ लाल, डिप्टी सीएमआर डॉ यशवीर चिकित्सा कर्मी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |