बडौत, 09 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर के दिगंबर जैन कॉलेज में आयोजित रासेयो के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुचिका जैन ने करते हुए कहा कि, समाज और राष्ट्र सेवा के जज़्बे को आत्मसात् कर बेहतर नागरिकों का निर्माण इस योजना का प्रमुख लक्ष्य है।
बडौली रोड स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शिविर अधिकारी डॉ रुचिका जैन ने प्रभु पारस के समक्ष दीप जलाकर एवं आरती करने के उपरांत कहा कि, आत्मबल, शांति और दिव्य प्रकाश के लिए प्रभु का सानिध्य ही एकमात्र उपाय है।प्राचार्य डॉ महेश कुमार, डॉ राजीव पवार ने भी छात्राओं को संबोधित किया और मतदाता जागरूकता से संबंधित जानकारी दी।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बालिकाओं ने आजाद नगर मलिन बस्ती में जाकर वहां की जनता को दहेज न लेने एवं दहेज न देने के प्रति आह्वान किया। छात्राओं ने आज आजाद नगर मलिन बस्ती में सफाई कार्य भी किया। मंदिर परिसर में पौधों की निराई गुड़ाई की एवं सिंचाई भी की। बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के खेल भी कराए गए।उन्होंने छात्राओं को रस्साकसी खो खो कबड्डी आदि गेम कराए और उनसे संबंधित सभी जानकारियां भी दी ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |