बागपत, 01 मई 2023 (यूटीएन)। जनपद पुलिस की छ: पार्टियों को निकाय चुनाव के प्रथम चरण को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए शामली और सहारनपुर के लिए रवाना करने से पूर्व एसपी
अर्पित विजयवर्गीय ने किया दिशा निर्देशन | पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में नगर निकाय चुनाव की ड्यूटी में लगे
अधिकारी व कर्मचारीगण को शांति।
एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बताया गया कि, जनपद शामली में 25 उपनिरीक्षक व 150 मुख्यआरक्षी व आरक्षी
पुलिस बल को 04 पार्टियों में तथा जनपद सहारनपुर में 20 उपनिरीक्षक व 80 मुख्यआरक्षी व आरक्षियों को 2 पार्टियों मे विभाजित कर चुनाव के प्रथम चरण हेतु बसों में बैठाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |