गढ़वा, 07 मार्च 2024 (यूटीएन)। जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित 24वें मानस महायज्ञ के दौरान मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के एक विशिष्ट स्थायी सदस्य द्वारा महा प्रसाद का वितरण किया गया। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत व गांव गाड़ा खुर्द निवासी जीतेंद्र कुमार दुबे ने प्रतिकूल मौसम में बारिश के बीच 60 किलो दूध, 25 किलो चीनी, 25 किलो चावल, दो किलो काजू, दो किलो किशमिश व इलायची प्रदान किया। जिसकी खीर बनाकर तमाम श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया।
जबकि सोमवार को पंचायत व गांव पतिला निवासी पंचायत के मुखिया सह कांडी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमित कुमार दुबे के द्वारा इसी महाप्रसाद की पूरी सामग्री प्रदान की जाएगी। वहीं मंगलवार व कथा विश्राम के दिन पतिला गांव के ही निवासी कमलकांत पांडेय पिता वैद्यनाथ पांडेय के द्वारा महा प्रसाद खीर की पूरी सामग्री प्रदान की जाएगी। यानि सोम व मंगल दोनों दिन खीर के महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से भाग लेने की अपील की है।
झारखंड- संवाददाता, (विवेक चौबे) |