Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

नए कानूनों के प्रावधानों के अनुसार विकसित ई-साक्ष्य ऐप के पूर्ण कार्यान्वयन के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र द्वारा जनपद सोनभद्र, मीरजापुर व भदोही से नामित कुल 96 विवेचकों को पुलिस लाइ्न मीरजापुर में नए कानूनों के प्रावधानों के अनुसार विकसित ई-साक्ष्य (e-Sakshya) ऐप के पूर्ण क्रियान्वन हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

सोनभद्र, 25 मार्च 2025 (यूटीएन)। दिनांक-25.03.2025 को ई-साक्ष्य एप के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पुलिस लाइन मीरजापुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में जनपद सोनभद्र से अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र कालू सिंह द्वारा जनपद सोनभद्र, मीरजापुर व भदोही से नामित कुल 96 निरीक्षक/ उपनिरीक्षकगण को ई-साक्ष्य ऐप के पूर्ण क्रियान्यवन हेतु सभी विवेचकों को घटनास्थल की वीडियोग्राफी, गिरफ्तारी की वीडियोग्राफी, तलाशी और बरामदगी की वीडियोग्राफी करने और बयानों की वीडियोग्राफी को विवेचक अपनी आईडी से सीधे विवेचना में संलग्नक कर अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया।

सोनभद्र,ब्यूरो चीफ-(मुजाहिद आलम)।

International

spot_img

नए कानूनों के प्रावधानों के अनुसार विकसित ई-साक्ष्य ऐप के पूर्ण कार्यान्वयन के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र द्वारा जनपद सोनभद्र, मीरजापुर व भदोही से नामित कुल 96 विवेचकों को पुलिस लाइ्न मीरजापुर में नए कानूनों के प्रावधानों के अनुसार विकसित ई-साक्ष्य (e-Sakshya) ऐप के पूर्ण क्रियान्वन हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

सोनभद्र, 25 मार्च 2025 (यूटीएन)। दिनांक-25.03.2025 को ई-साक्ष्य एप के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पुलिस लाइन मीरजापुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में जनपद सोनभद्र से अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र कालू सिंह द्वारा जनपद सोनभद्र, मीरजापुर व भदोही से नामित कुल 96 निरीक्षक/ उपनिरीक्षकगण को ई-साक्ष्य ऐप के पूर्ण क्रियान्यवन हेतु सभी विवेचकों को घटनास्थल की वीडियोग्राफी, गिरफ्तारी की वीडियोग्राफी, तलाशी और बरामदगी की वीडियोग्राफी करने और बयानों की वीडियोग्राफी को विवेचक अपनी आईडी से सीधे विवेचना में संलग्नक कर अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया।

सोनभद्र,ब्यूरो चीफ-(मुजाहिद आलम)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES