खेकड़ा, 20 मार्च 2025 (यूटीएन)। प्रदेश विधानसभा की आश्वासन समिति ने जिला जेल का निरीक्षण किया तथा जेल प्रशासन को आवश्यक सलाह दी। छपरौली विधानसभा के विधायक डा अजय कुमार के सभापतित्व व नेतृत्व में प्रदेश विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने गुरुवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया तथा वहां बैरकों की साफ सफाई देखी, साथ ही भोजनशाला में सामग्री की गुणवत्ता को देखा। बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्यायाओं को सुना। जेल प्रशासन का जरूरी हिदायतें दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |