सहारनपुर, 20 मार्च 2025 (यूटीएन)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे। यहां सीएम ने मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और जनमंच सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री युवा उधम अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान व अन्य योजनाओं के तहत 582 युवा उद्यमियों और 310 स्वयं सहायता समूहों को ऋण के चेक वितरित किए। सीएम ने 49 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए और देश में डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां और उद्देश्य गिनाए। जनमंच सभागार में युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित किया।
सीएम ने पिछली सपा सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने एक जिला, एक माफिया दिया और हमारी सरकार ने एक जिला, एक उत्पाद दिया है। सीएम ने कहा कि हस्तशिल्पी पहले भी थे, लेकिन पिछली सरकारों ने उनके लिए कुछ नहीं किया। सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर सीएम ने कहा कि जब प्रदेश का मुखिया 12 बजे उठता है तो तैयार होने में 2 बजे लगते हैं, इंटरव्यू, पिकनिक और दोस्तों के साथ समय बीतता है, जनता तरसती थी और उनके गुर्गे प्रदेश को बर्बाद करते थे, उन्होंने हर जिले में वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया दिया था, लेकिन हमने वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट दिया है।
सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह वही प्रदेश है जहां 2017 से पहले कोई उद्योग लगाना नहीं चाहता था। लोग डर के मारे भाग जाते थे। यूपी के अंदर कस्बे खाली होते जा रहे थे। किसानों के ट्यूबवेल से मोटर चोरी हो रही थी। व्यापारी के घर लौटने तक परिवार चिंतित रहता था। सीएम ने कहा कि 8 साल में बेटी, व्यापारी, सब सुरक्षित हैं। भाजपा सरकार में अगर कोई असुरक्षित है तो वो माफिया हैं, जिन्हें रसातल में पहुंचा दिया गया है। सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने काष्ठकला और हस्तशिल्प कारीगरों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, लेकिन भाजपा ने उन्हें बढ़ावा देने का काम किया।
काष्ठकला में सहारनपुर की पहचान विश्व स्तर पर बन चुकी है। यहां की प्रतिभाओं को सामने लाने की जरूरत है। युवाओं को रोजगार दिया गया है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अब किसी एक गांव से भर्ती नहीं होती, बल्कि हर जिले से प्रतिभाशाली लोगों की भर्ती होती है। 1947 से 2017 तक जहां यूपी में सिर्फ 10 हजार महिला पुलिस कर्मी थीं, वहीं हमने हाल ही में हुई 60244 की भर्ती में करीब 12 हजार महिला पुलिस कर्मी भर्ती की हैं। अब भाई-भतीजावाद नहीं चलता। कुंभ को लेकर भी सीएम योगी ने सपा पर कटाक्ष किया। सीएम ने कहा कि जो लोग कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे थे, वे खुद भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे।
सीएम ने कहा कि महाकुंभ में किसी ने टैक्सी सर्विस दी, किसी ने फोटोग्राफी की तो किसी ने नाव चलाकर पैसे कमाए। मैंने एक चाय वाले से पूछा कि तुम कितना कमा लेते हो, उसने कहा कि मैं 50 से 60 लाख रुपए कमा लेता हूं, उनमें कुछ लोग ऐसे भी थे जो सिर्फ सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन भीड़ देखकर वो खुद ही डुबकी लगाने चले गए. महाकुंभ में 45 दिन में 66 करोड़ लोग पहुंचे. एक जगह इतने श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करना किसी और के बस की बात नहीं है, यही यूपी की पहचान है।
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ ने दुनिया में उत्तर प्रदेश को अलग पहचान दी है, महाकुंभ का आयोजन सिर्फ उत्तर प्रदेश ही कर सकता है, ये दुनिया में किसी और के बस की बात नहीं है। 66 करोड़ लोगों को एक ही जगह संगम में डुबकी लगाने का मौका मिला, छेड़छाड़, लूट, अपहरण की कोई घटना नहीं हुई, जो भी आया अभिभूत होकर गया। उत्तर प्रदेश के इस गौरव से दुनिया अभिभूत है. सहारनपुर का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 8 साल पहले सहारनपुर को अच्छा शहर नहीं माना जाता था, लेकिन आज ये स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है।
सीएम ने कहा कि सीएम युवा उद्यम योजना के तहत उनकी सरकार युवाओं को ब्याज मुक्त लोन दे रही है, योजना के तहत लिए गए लोन पर आपको ब्याज नहीं देना होगा, सिर्फ मूलधन ही देना होगा, अगर समय पर लोन चुका दिया तो बाद में 10 लाख तक का लोन मिल जाएगा। हारनपुर की लकड़ी की नक्काशी की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि यहां के शिल्पकार और कारीगर विश्व स्तर पर काम कर रहे हैं, उनके हाथों में हुनर है, जिसका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा था। सीएम ने कहा कि सरसावा एयरपोर्ट के लिए नए विमान मंगवाए गए हैं, उनके आते ही सहारनपुर से जल्द ही उड़ानें शुरू हो जाएंगी।