बागपत, 19 मार्च 2025 (यूटीएन)। सरूरपुर कलां गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 के प्रांगण में राजकली देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर एथेंस में आयोजित विश्व वूशु चैंपियनशिप में 52 किग्रा वर्ग और 56 किग्रा वर्ग में भारत को गोल्ड दिलाने वाली प्रीति नैन और शिवम अहलावत का पटका और प्रतीक चिन्ह के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री देशवीर नैन ने कहा कि, हमें अपनी बेटियों पर विश्वास कर उनको आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए, हमारी युवा पीढ़ी इतनी प्रतिभाशाली है, कि अगर परिवार और समाज उनके सपनों को पंख लगाए और खुले आसमान में उड़ने का मौका दे ,तो वे विश्व में अपना परचम लहरा सकती है। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं। इन दोनों बेटियों ने इस बात को सिद्ध कर दिया है।
समारोह में स्वर्ण पदक विजेता प्रीति नैन और शिवम अहलावत ने बच्चों से आह्वान किया कि, वे सपने देखें और उनको पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करें, सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है ,उसे परिश्रम से ही प्राप्त किया जा सकता है।इस अवसर पर एस्रो के निदेशक संजय राणा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनू सिंह,अपर्णा त्यागी, पूनम, अनिता, ज्योति, सतेंद्र नैन, मनोज नैन आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |