Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

नीलगाय के आतंक से किसान हुए परेशान

अपनी आंखों के सामने फसलें नष्ट होने की वजह से किसान बेहद परेशान है, किसान वन विभाग से मिलकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

सोनभद्र, 19 मार्च 2025 (यूटीएन)। यूपी के जनपद सोनभद्र में किसान बेहद परेशान है। नील गायों के आतंक से दिन हो या रात किसी भी समय जंगली गायों से जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। फसल काटने के समय नील गायों का झुंड खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, अपनी आंखों के सामने फसलें नष्ट होने की वजह से किसान बेहद परेशान है, मामला करमा ब्लाक के पगिया डिलाही गांव से सामने आया है। किसान वन विभाग से मिलकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। करमा ब्लाक के पगिया डिलाही गांव में नील गायों का आतंक बढ़ता जा रहा है। किसान दिन और रात में जागकर अपने फसलों की देखभाल कर रहे हैं।

नीलगाय झुंड में 10 से 12 की संख्या में आ रही है और फसलों को नुकसान पहुंचा रही है, खड़ी फसलों को चर जा रही हैं जब किसान इनको भगाने के लिए लाठी लेकर जाता है तो यह जंगली गायें मारने भी दौड़ जा रही हैं, किसानों का कहना है कि दिन और रात में कब आ जाए उनका कोई भरोसा नहीं है। उन लोगों ने कई बार जनपद प्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन किसी से कोई मदद मिलती नजर नहीं आ रही है ऐसी हालत में किसान अपने फसलों का नुकसान विवश होकर देख रहा है। गेहूं चना सरसों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंच रहा है।

सोनभद्र, संवाददाता-(मुजाहिद आलम)।

International

spot_img

नीलगाय के आतंक से किसान हुए परेशान

अपनी आंखों के सामने फसलें नष्ट होने की वजह से किसान बेहद परेशान है, किसान वन विभाग से मिलकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

सोनभद्र, 19 मार्च 2025 (यूटीएन)। यूपी के जनपद सोनभद्र में किसान बेहद परेशान है। नील गायों के आतंक से दिन हो या रात किसी भी समय जंगली गायों से जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। फसल काटने के समय नील गायों का झुंड खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, अपनी आंखों के सामने फसलें नष्ट होने की वजह से किसान बेहद परेशान है, मामला करमा ब्लाक के पगिया डिलाही गांव से सामने आया है। किसान वन विभाग से मिलकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। करमा ब्लाक के पगिया डिलाही गांव में नील गायों का आतंक बढ़ता जा रहा है। किसान दिन और रात में जागकर अपने फसलों की देखभाल कर रहे हैं।

नीलगाय झुंड में 10 से 12 की संख्या में आ रही है और फसलों को नुकसान पहुंचा रही है, खड़ी फसलों को चर जा रही हैं जब किसान इनको भगाने के लिए लाठी लेकर जाता है तो यह जंगली गायें मारने भी दौड़ जा रही हैं, किसानों का कहना है कि दिन और रात में कब आ जाए उनका कोई भरोसा नहीं है। उन लोगों ने कई बार जनपद प्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन किसी से कोई मदद मिलती नजर नहीं आ रही है ऐसी हालत में किसान अपने फसलों का नुकसान विवश होकर देख रहा है। गेहूं चना सरसों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंच रहा है।

सोनभद्र, संवाददाता-(मुजाहिद आलम)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES