मथुरा, 17 मार्च 2025 (यूटीएन)। भारत सरकार ने प्रोजेक्ट स्माइल द्वारा जिले में भिक्षुक गृह के निर्माण की नई कवायद शुरू की है। इसके लिए केंद्र सरकार ने समाज कल्याण विभाग को पत्र भेजा है। इसमें विभाग को जिले में भिक्षुक गृह के निर्माण कराने के बारे में जानकारी दी है। यहां भिक्षुक गृह के निर्माण के लिए उसकी क्षमता का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण कराने के निर्देश भी मिले हैं। यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा निजी सामाजिक संस्थाओं से भिखारियों की संख्या, उनकी अन्य विशेषताओं का सर्वेक्षण कराया जाएगा।
इसके लिए संस्थाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अब तक चार एनजीओ ने आवेदन किए हैं। ब्रजधाम के मठ-मंदिरों एवं परिक्रमा मार्गों पर बढ़ती भिखारियों की संख्या पर केन्द्र सरकार की नजर पड़ी है। केन्द्र सरकार जिले के सभी भिखारियों का सर्वे कराकर उनकी संख्या का आकलन कराकर उनकी भिक्षावृत्ति बंद कराने के साथ पुनर्वास के लिए यहां भिक्षुक गृह का निर्माण भी कराएगी।
सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों पर विभाग ने सर्वेक्षण कार्य की धनराशि प्राप्त करने एवं भुगतान आदि के लिए पृथक खाता खुलवा लिया है। संस्था का चयन प्रोजेक्ट की केंद्रीय टीम द्वारा किया जाएगा। इससे पहले के दशक में यह नाम मात्र का ही भिक्षुक गृह था। इसमें दशकों से भिक्षुकों को लाना बंद कर दिया गया था। शहर के सेठ बाड़ा क्षेत्र में पहले भिक्षुक गृह का संचालन किया जाता था। इसका संचालन एक दशक पूर्व तो पूरी तरह बंद कर दिया गया है।