बड़ौत, 07 मार्च 2025 (यूटीएन)। धर्म नगरी में मान स्तंभ के निर्वाण लड्डू महोत्सव हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को सांत्वना देने व सपा की ओर से आर्थिक सहायता देने के लिए गुरुवार को एक प्रतिनिधि मण्डल यहां पंहुचा। सांत्वना के उपरांत उन्होंने हादसे मे अपनी जान गवाने वाले मृतको के शोकाकुल परिजनों को दो दो लाख रूपये के चैक सौंपे। प्रतिनिधि मंडल मे मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक, सरधना विधायक अतुल प्रधान, सपा राष्ट्रीय सचिव अर्पणा जैन, जिलाध्यक्ष रविंद्र देव, पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, पूर्व राज्यमंत्री तराबुद्दीन, वरिष्ठ नेता संदीप भारद्वाज, मनोज चौधरी, शालिनी राकेश, ललित जैन, नवीन जैन आदि मौजूद रहे।
बता दें कि बीती 28 जनवरी को बड़ौत के मानस्तम्भ परिसर मे लड्डू महोत्सव के दौरान लकड़ी का मचान गिरने से 9 लोगो की मौत हो गई थी। जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका उपचार आज भी अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है। घटना के बाद जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला था। जिसके बाद सपा सुप्रीम अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल पर पहुंचा था और एक रिपोर्ट तैयार कर सपा सुप्रीम को सौंपी थी। रिपोर्ट के बाद अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की मदद की घोषणा की थी थी। प्रतिनिधि मंडल ने बड़ौत पहुंचकर मृतको के परिजनों को दो दो लाख रुपये के चैक सौंपे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |