खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे की सीएचसी पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर में 65 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें 12 महिलाओं में हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी यानि उच्च गर्भावस्था जोखिम पाई गई। इन महिलाओं को उचित सलाह और उपचार दिया गया। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित शिविर में सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि, जांच के दौरान 12 महिलाओं में गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताएं पाई गईं। इन महिलाओं को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श और उपचार प्रदान किया गया ताकि उनकी गर्भावस्था सुरक्षित रह सके। शिविर में डा प्रियंका कंसाना ने गर्भवतियों की जांच और उपचार किया। इस दौरान फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, आरिफा तबस्सुम, नफीस खान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य केंद्र की ओर से गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर आवश्यक जांच कराने और सही देखभाल सुनिश्चित करने की सलाह दी गई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |