हरदोई, 30 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम नोनखारा स्थित साधन सहकारी समिति में बुधवार को डीएपी खाद वितरण के दौरान दबंगों ने जमकर बवाल मचाया। इस घटना से किसानों में अफरा-तफरी मच गई। समिति सचिव अरविंद शुक्ला ने कोतवाली सांडी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर समिति में किसानों को खाद वितरण चल रहा था। इस दौरान नोनखारा निवासी इस्लाम, महमूद और मजीद पुत्र इलाही बिना क्रम के जबरन गोदाम में घुस आए और खाद लेने की कोशिश करने लगे।
समिति सचिव अरविंद शुक्ला ने उन्हें बाहर निकलने को कहा और तय प्रक्रिया से खाद लेने की बात कही। सचिव ने बताया कि कई किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, जिन्हें नियमानुसार खाद दी जा रही थी। सचिव के रोकने पर विपक्षियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सचिव ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की तो उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए अपने घर से महिलाओं को बुला लिया।
कुछ ही देर में महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडे लेकर समिति में घुस आए और हंगामा करने लगे। इस दौरान समिति परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शी समिति सदस्य कुंजविहारी, सूरजपाल सिंह, मंगतराम, शिकशंकर, राममूर्ति और रामबरन ने बताया कि दबंगों ने सहकारी समिति में गंभीर उत्पात मचाया जिससे सरकारी कार्य बाधित हुआ। सचिव ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मामले की सत्यता की पड़ताल की जा रही है।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |


