वृंदावन, 23 मार्च 2025 (यूटीएन)। भाजपा सांसद हेमा मालिनी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंचीं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम के सभागार में जिले की बाल विकास परियोजना मथुरा ग्रामीण मांट व चौमुहां की कुल 400 गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हेमा मालिनी ने किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं और अच्छा काम कर रही हैं। महिलाओं पर दोहरी जिम्मेदारी होती है। महिलाओं पर परिवार के पालन-पोषण और बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी होती है। वे अपने स्वास्थ्य का बहुत अच्छे से ख्याल रखती हैं।
पूरे प्रदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में भी गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट वितरित की जा रही है। इसकी जानकारी लेकर इसका उपयोग करना बहुत जरूरी है। उन्होंने महिलाओं को स्वयं को स्वस्थ व फिट रखने तथा अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए भी प्रेरित किया। प्रदान की गई पोषण किट में अलसी के बीज, दलिया, सोयाबीन, बड़ी, गुड़, मूंगफली के दाने, मूंगफली पोषण बार, मिक्स बेस्ट पोषण बार, मिल्क पाउडर, पोहा, खजूर, भुने चने, मुरमुरे आदि पौष्टिक चीजें शामिल हैं। भारत सरकार द्वारा इस योजना के बारे में बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाना तथा लोगों तक स्वस्थ शरीर रखने का संदेश पहुंचाना है।