बागपत, 23 मार्च 2025 (यूटीएन)। जनपद के लिए शासन द्वारा नामित आयुष एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय पर 25, 26 व 27 मार्च को “यूपी -भारत का ग्रोथ इंजन”, राज्य व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा की गई।
तथा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद में 25, 26 और 27 मार्च को लोक मंच पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टॉल, फूड कोर्ट, रोजगार मेला, आरोग्य मेला, ऋण वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा किये गये कार्यो व चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर रहेगा।
नोडल अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि, प्रदर्शनी में जनपद की विगत 8 वर्षों की उपलब्धियों, जनकल्याण की योजनाओं, स्थापित व निर्माणाधीन परियोजनाओं, नई औद्योगिक इकाइयों आदि के अच्छे फोटोग्राफ्स, मॉडल सफलता की कहानी मेरी जुबानी मेरी कहानी, आदि को प्रदर्शित किया जाये। कहा कि स्टाल पर सम्बन्धित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी की पुस्तिका, पम्पलेट आदि रखा जायें, जिन योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही गतिमान हैं, उनके बारे में लोगों को जानकारी दी जाये और पात्र लाभार्थियों के वहीं पर फार्म भराने की व्यवस्था भी करायी जाये उनके आवेदन ऑनलाइन कर उन्हें रजिस्ट्रेशन भी उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम को अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय आदि थीम पर आयोजित किया जाये। लाभार्थियों को टूल किट, ऋण वितरण, चेक आदि का वितरण भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग आवश्यक तैयारी शीघ्र पूरी कर लें और शासन के निर्देशानुसार तीन दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न करायें। इस अवसर बैठक में जिलाधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह, अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना आदि उपस्थित रहे ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t