बागपत, 23 मार्च 2025 (यूटीएन)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी के पति स्व फिरोज गाँधी की प्रतिमा जीर्ण अवस्था में। प्रतिमा स्थल पर भी अवैध कब्जे की कोशिश। पूर्व फौजी तथा समाजसेवी सुभाष कश्यप के पत्र पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने लिया संज्ञान।
एसडीएम को प्रतिमा से संबंधित नियमानुसार यथोचित कार्यवाही के दिए निर्देश। बता दें कि, बागपत तहसील के अमींनगर सराय के मेरठ -बागपत रोड चौराहे पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीया इंदिरा गांधी के पति स्वर्गीय फिरोज गांधी की प्रतिमा लगी है, जो वर्तमान में खंडित है।
इस संबंध में समाजसेवी सुभाष चंद्र कश्यप ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी थी। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लिया गया और उप जिलाधिकारी बागपत से कहा गया कि, उक्त स्थल की साफ सफाई सुनिश्चित हो तथा प्रतिमा के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें अवगत भी कराएं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t