अयोध्या, 20 मार्च 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अयोध्या के निर्देश के क्रम में औषधि प्रशासन की टीम ने औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा के नेतृत्व में मेसर्स अरुण मेडिकल स्टोर, मिर्ज़ापुर माफी, परिक्रमा रोड, अयोध्या का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एविल इंजेक्शन का नमूना संग्रहित किया गया एवं मौके पर क्रय बीजक प्रस्तुत न करने के कारण अग्रिम आदेशों तक औषधियो के क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई। इसी क्रम में मेसर्स प्रकाश मेडिकल स्टोर, मोतीनगर मसौधा निकट के एम शुगर मिल के निरीक्षण के दौरान मांगे जाने औषधियाँ के क्रय विक्रय हेतु लाइसेंस मांगे में पर प्रस्तुत नहीं किया।
जिसके कारण प्रतिष्ठान में भंडारित औषधियाँ को फॉर्म 16 पर विवरण दर्ज करते हुए लगभग 43000 औषधियाँ को सीज किया गया व एविल इंजेक्शन व एक अन्य संदिग्ध औषधि सहित कुल 02 औषधियां का नमूना संग्रहित किया गया। संग्रहित नमूने को जांच एवं परीक्षण हेतु राजकीय विश्लेशक उत्तर प्रदेश आगरा को प्रेषित किया जाएगा। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होते ही नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही संपादित की जाएगी। प्रकाश मेडिकल स्टोर के विरुद्ध बिना लाइसेंस प्राप्त किए मेडिकल स्टोर संचलित करने के कारण सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।