बडौत, 20 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर में नहर गौशाला के पास बिजली का पोल खम्भा मंदिर की ओर झुक गया है यहां कभी भी किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद विद्युत विभाग की निगाह इसपर न जाने क्यूं नहींं गई है, या जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही है । मजे की बात तो यह है कि, विद्युत विभाग के कर्मचारी तथा अधिकारी भी इस तरफ कोई ध्यान आकर्षित नहीं कर रहे हैं।
नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ललित जैन ने कहा कि, कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को दो दिन से बराबर अवगत कराया गया है, मगर अभी तक किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही विद्युत विभाग की तरफ से नहीं की गई । अभी तक इस पोल वह ठीक तक नहीं किया गया।जबकि सुबह से शाम तक भारी संख्या में लोग इस नहर पुल से गुजरते हैं, यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
कहा कि, बराबर में गौशाला बनी हुई है, अगर किसी गाय ने जरा सा भी खंबे पर अपना सर लगा दिया, तो यह खंबा गिर सकता है। व्यापारियों ने भी आक्रोश जताते हुए इस खंबे को ठीक कराई जाने की मांग विद्युत विभाग से की है। इस मौके पर अंकुर जैन सपा नेता नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद विनोद कुमार उपाध्याय नीटू, मनोज जैन राकेश जैन सतीश जैन विनोद जैन रविंद्र जैन प्रदीप जैन आदि जैन समाज के लोगों ने भी विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस पोल वह तुरंत हटाकर ठीक कराए जाने की मांग की है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t