खेकड़ा, 18 मार्च 2025 (यूटीएन)। डूंडाहेड़ा में बिजली विभाग के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे महामंडलेश्वर भैया दास महाराज के समर्थन में हिंदू युवा वाहिनी, बागपत की टीम पहुंची। वार्ता कर चेतावनी दी कि, यदि महाराज का उत्पीडन किया जाता रहा, तो बिजली विभाग के खिलाफ हिंदू वाहिनी आंदोलन करेगी।
जिलाध्यक्ष संजीव तोमर के नेतृत्व में टीम ने महाराज जी से मिलकर उनका हाल जाना और बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। चेतावनी दी कि, यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो हिंदू युवा वाहिनी आंदोलन करेगी। जिला प्रभारी आलोक शास्त्री ने भी महाराज के समर्थन में संघर्ष जारी रखने की बात कही। इस दौरान संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |