बिनोली, 18 मार्च 2025 (यूटीएन)। जिवाना गुलियान गांव में मंगलवार को ग्राम पंचायत की बैठक में ग्राम पंचायत सदस्यों ने गांव की विभिन्न समस्याओं को रखा तथा गांव में मनरेगा के विकास कार्यों में 100 दिन लगातार काम करने पर महिला श्रमिक जाहिदा को ग्राम प्रधान विपिन सोलंकी व ग्राम सचिव वीरेंद्रपाल सिंह ने शाल ओढाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बताया गया कि, जनपद में 2118 श्रमिकों को मनरेगा में कार्य मिला, जिनमें से केवल चार श्रमिकों ने लगातार 100 दिन कार्य किया है, जिनमें से जाहिदा भी एक है। इन चार श्रमिकों को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बधाई संदेश भी मिलेगा।
बैठक में लंबित विकास कार्यों को गति देने पर भी सहमति बनी।बैठक में मनोज कुमार सुनीता देवी सुकरमपाल कल्याण देव रीना देवी सागर सोलंकी, अरविंद, सुधीर, मुकेश, ओमवीर, अरुण, संजीदा आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |