खेकड़ा, 16 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे में एक होमगार्ड का होनहार बेटा सीजेएल परीक्षा पास कर कस्टम ऑफिसर बन गया है, इससे परिजनों में खुशी का माहौल है। कस्बे के रामपुर मौहल्ले का सुशील कुमार होमगार्ड में सीनियर पद पर हैं। उसके होनहार बेटे निखिल ने सीजेएल परीक्षा पास कर कस्टम आफिसर का पद हासिल किया है। इससे परिजनों में हर्ष का माहौल है।
सुशील कुमार ने बताया कि, होली चाइल्ड एकेडमी से इंटर और एमएम डिग्री कालेज से ग्रेजुएशन करने के बाद निखिल ने दिल्ली पुलिस में हेडकांस्टेबल, फिर यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की तथा रेलवे की परीक्षा पास कर स्टेशन मास्टर का पद हासिल किया। अब 2024 में आयोजित सीजेएल की परीक्षा का परिणाम आया ,तो कस्टम आफिसर बना है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |