बागपत, 16 मार्च 2025 (यूटीएन)। जिले के ब्राह्मण पुट्ठी गाँव में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता सम्मेलन में गाधी, महनवा, ट्योढी से भी लोगों के जुडाव से जहां नेताओं में उत्साह और चेहरे पर मुस्कान नजर आई वहीं सफल आयोजन से संयोजक पं नीरज प्रधान खुश नजर आए। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के क्षेत्रीम अध्यक्ष चेयरमैन तथा संचालन सचिव नीरज पडित ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्टी के क्षेत्रीय सासद महोदय डा राजकुमार सांगवान एव क्षेजीय अध्यक्ष योगेन्द्र चैयरमैन रहे। सांसद ने क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान करने की मांग के साथ ही ग्राम ब्राह्मण पुट्ठी में रेलवे हाल्ट का निर्माण कराने की मांग ग्रामवासियों ने की। सासद डा सांगवान ने अपने सम्बोधन में रेलवे हाल्ट का निर्माण जल्द कराने तथा रेल में डिब्बो की संख्या बढ़वाने, अमूल दुग्ध प्लांट का निर्माण, मेरठ- बागपत हार्डवे को चोड़ीकरण कराने, बड़ौत बाईपास का निर्माण व दिल्ली देहराइन एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ, औद्योगिक रण एवं सर्विस रोड सहित कासिमपुर खेडी से बैंक बढ़वाने का आश्वासन दिया।
पारी के राष्ट्रीस महासचिव चौ सुखबीर गठीना ने आपसी आईचारा बनाने पर जोर डिया तथा कहा, किसी मी रालोद कार्यकर्ता के साथ अन्याय सहन नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष डा सुभाष गुर्जर ने कहा कि, रालोद सांसद डा सांगवान बागपत के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक नीरज पंडित ने पार्टी के सभी कार्यकत्ताओं, पदाधिकारियों ,वरिष्ठ नेतागणो, शिक्षाविदों, समाजसेवियों, क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों को शाल, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र एवं ब्राहमण पुट्ठी रत्न से सम्मानित किया।
इस मौके पर रोहित प्रधान निनाना, ओमबीर तोमर तोमर ठा अजयबीर सिंह, अमित फौजी, प्रधानाचार्य नबाब सिंह ,विशराज सिंह अध्यक्ष सरदार पटेल कालेज, राजीव मान, रानूप्रधान सिस्सली, अंकित नैन, अनुज, सुभाष नैन दीपक चैयरमैन सुशील राजपूत, नरेश प्रधान गढीना, रामबीर प्रधान माधी, कुलदीप गुराना श्कृष्णपाल गुरुजी,अर्पित रुहेला, अमर सिंह, श्रीकरण ठाकुर सतीश गठीना, जगेश गुर्जर विकास गुजर अहेडा, समर शर्मा, सोमपाल मास्टर महेश शर्मा, विधाराम भाटी, श्री किशोर बली, गौरव बली कृष्ण पहलवान तुगाना, ब्रहमपाल तोमर, इन्द्रपाल बाधू ,ओमबीर तोमर, हरबीर बन्दपुर सुनील बन्डपुर आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |