बागपत,16 मार्च 2025 (यूटीएन)। प्रदेश भाजपा की ओर से रविवार को नए जिलाध्यक्षों व महानगर अध्यक्षों के नामों की सूची प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने जारी की, लेकिन अभी भी 26 जिलों पर नामों की घोषणा पर होल्ड पर रखा गया है, जिनमें बागपत जिला भी शामिल है, जहां दावेदारों द्वारा अपने पक्ष की मजबूती की वकालत के बदले दूसरे की कमजोरियों और कारगुजारियों को रखा जाता रहा।
यदि पश्चिम क्षेत्र की बात करें तो भाजपा ने 19 जिलों में से 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। जिसमें से बागपत के जिला अध्यक्ष की घोषणा भी नहीं की गई, जिसके चलते जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा के लिए दावेदारों और समर्थकों में मायूसी भी देखी गई। इसबीच ज्यादातर ने लखनऊ व दिल्ली तक मोबाइल के जरिये संपर्क भी साधा है। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि, दावेदारों में आपसी खींचतान यदि यूं ही जारी रही, तो वर्तमान जिलाध्यक्ष को ही रिपीट किया जा सकता है।
भाजपा के जिला कार्यालय पर रविवार को बैठक के दौरान जिला चुनाव अधिकारी अशोक जाटव व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष की घोषणा करनी थी,परन्तु बैठक को भी स्थगित कर दिया गया। सह चुनाव अधिकारी अनिल तोमर ने बताया कि, अपरिहार्य कारण से बैठक स्थगित की गई है। हाईकमान ने बैठक स्थगित की है।दूसरी ओर वर्तमान में भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने बताया कि, उन्हें फोन के माध्यम से प्रदेश राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी जिले में होल्ड की सूचना दी थी।
कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वे आगे भी संगठन को मजबूत करने का काम करते रहेंगे। जो भी कार्य व अभियान प्रदेश संगठन के द्वारा दिया जाएगा,उसे भी मेहनत के साथ पूरा करेंगे।वहीं जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होल्ड पर होने की सूचना होने पर भाजपाइयों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय का फूल माला पहनकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |