खेकड़ा,11 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे में स्थित घीसा संत की गद्दी पर मंगलवार से तीन दिवसीय धार्मिक होली मेले की शुरुआत हुई। मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में साधु-संतों का आगमन हुआ।
घीसा संत खेकड़ा के ही निवासी थे। उनका जन्म सदासुख परिवार में हुआ था। बाल्यकाल में ही उन्होंने अलौकिक ज्ञान प्राप्त कर लिया था। खेकड़ा में उनका एक विशाल बाड़ा स्थित है, जहां उनकी गद्दी विराजमान है। इसी स्थल पर प्रतिवर्ष होली के अवसर पर तीन दिवसीय धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है।
महंत देवेद्र दास महाराज ने बताया कि मेला केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा समेत कई प्रदेशों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं के लिए खानपान और ठहरने की विशेष व्यवस्था बाड़े में ही की जाती है।
मेले की विधिवत शुरुआत मंगलवार को हुई, जिसमें पहले ही दिन बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचे। महंत देवेंद्र दास ने जानकारी दी कि ,मेले के दौरान सत्संग, ग्रंथ साहिब का पाठ और घीसा संत की विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |